27 जून को लॉन्च होगी MG Hector

MG Motor की नई SUV Hector बनी हुई है चर्चा का विषय। भारत में कंपनी नई Hector को 27 जून को लांच करेगी। हुंडई ने हाल में अपनी कॉम्पैक्ट SUV Venue को लांच किया था जोकि इंडिया की पहली कनेक्टेड कार है, और अब Hector भी कनेक्टेड सेगमेंट में आ रही है, इसमें कई जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया गया है।

MG Hector का भारत में सीधा मुकाबला Tata Harrier और Jeep Compass जैसी गाड़ियों से होगा। सोर्स के मुताबिक Hector के बेस वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये के आसपास से शुरू कर सकती है। Jeep Compass की कीमत करीब 15 लाख से शुरू होती है जबकि Tata Harrier की कीमत 13 लाख रुपये से शुरू होती है।

add 2 Hector इन दोनों से कम कीमत में आ सकती है। MG Hector में 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा।

वही माइलेज की बात करें तो Hector hybrid का 15.81 kmpl की माइलेज देगी। जबकि इसका पेट्रोल मॉडल 14.16 kmpl (मैनुअल) और 13.96 kmpl (DCT) की माइलेज देगा। जबकि इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 17.41 kmpl का माइलेज देगा। ये सभी माइलेज ARAI सर्टिफाइड हैं

add

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading