श्रावण शुरू होने वाला है और भारत मे श्रावण को लेकर काफी श्रद्धाये है. श्रावणी पूजा को लेकर काफी चर्चा में है जी हाँ और साथ ही श्रावणी मेला में ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा तैयारी को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है.

श्रावणी मेला के दौरान नेपाल और उत्तर-पूर्व भारत के कांवरिया वाहनों की शहर में नो इंट्री रहेगी। साथ ही विक्रमशिला पुल से बायपास के रास्ते वाहन सुल्तानगंज जाएगा और देवघर से लौटने के दौरान भी बायपास के रास्ते ही पुल की ओर जाएगा.

एसएसपी ने श्रावणी मेला के लिए बहुत अच्छी ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बरारी गंगा घाट से जल उठाने वाले कांवरियों को भी बायपास के रास्ते मो’ड़ने की तैयारी चल रही ,

लेकिन अभी ये बात कन्फर्म नही किया गया है. बायपास के 16 किमी सं’भावित खतरे वाले स्पॉट को भी चि’ह्नित किया गया है। वहां पर सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा.
इस श्रावणी मेला के दौरान नेपाल, असम, बंगाल, अरुणाचल, सिक्किम व बिहार के कोसी और सीमांचल से प्रत्येक दिन सैकड़ों कांवरिया वाहन सुल्तागंज की ओर जाते और लौटते थे.
Input : hindustan