इस भी’षण गर्मी से तो ठंड ही वेहतर है क्यों?? आपने अक्सर लोगों को हे कहते सुना होगा अगर आपने गर्मी में कही सफर की हो तो आपको पता होगा कि इस भी’षण गर्मी मे सफर करना भी कितना मुश्कि’ल होता है,

और साथ ही जो लोग ट्रैन से सफर करते हो तो यह तत्काल टिकेट कराने में तो उनके प’सीने छू’ट जाते है नियमित टिकट में लं’बी वेटिंग लाइन से त्रस्’त रेलयात्रियों को तत्काल टिकट लेने में भी नाको चने चबा’ने पड़ रहे हैं.

अगर पटना की बात की जाए तो वहाँ के यात्रियों को न तो रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से और ना ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही टिकट मिल पा रहे हैं बड़ी मु’श्किलों से टिकेट मिल पाता है.

हा’लत ऐसी कदर बद’तर हो गयी हैं कि तत्काल टिकट के लिए यात्री आधी रात को ही पटना जंक्शन पहुंच जा रहे हैं इसके साथ ही रिजर्वेशन काउंटर के गेट पर लाइन भी लग जाते हैं। कई यात्री तो महिलाओं को साथ लाते हैं, ताकि तत्काल टिकट मिल सके क्यों कि कभी कभी महिला की लाइन थोड़ी छोटी होती है.

इतने क’ष्ट उठाने के बाद भी काफी यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है। एक-दो टिकट क’टने के बाद ही वेटिंग लिस्ट में आ जाती है.
Input : Hindustan