एक और लू’ट की खबर आ रही है जहाँ एक आभूषण दुकान से 4 लाख से ऊपर की लू’ट कर लु’टेरे हुए फ’रार , जी हां ये खबर बिहार के आरा से आ रही है, जहा शहर के पकड़ी स्थित एक आभूषण दुकान से ब’दमाशों ने चार लाख रुपये के जेवर ,आभूषण उ’ड़ा लिये है.

बता दें कि ग्राहक बनकर आये दो बद’माश गहने देखने के नाम पर ले भा’गे। ये लू’ट की घ’टना सोमवार की ठीक दोपहर में हुई .इस संबंध में दुकानदार पिंटू कुमार सोनी ने नवादा था’ने में शि’कायत द’र्ज करा दी है। आखिर हुआ क्या??

हुआ यह कि करीब 12 बजे दो युवक पकड़ी चौक मस्जिद स्थित पिंटू सोनी की दुकान मां आरती अलंकार पहुंचे। दोनों ने गहने दिखाने की बात कही। इस पर दुकानदार गहने दिखाने लगा. इस क्रम में बद’माशों ने गहने का एक डिब्बे से चार लाख के गहने उ’ड़ा लिया.

इसके बाद दोनों गहने पसंद नहीं होने की बात कह चलते बने। बाद में दुकानदार को डिब्बे पर नजर पड़ी, तो चो’री का अ’हसास हुआ. इससे दुकानदार बिल्कुल चौं’क गया था कि आखिर ये हुआ कैसे.
Input : hindustan