टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की रिपोर्ट के मुताबिक जियो को इस साल अप्रैल में 80.82 लाख ग्राहक मिले हैं, वहीं अप्रैल तक जियो के ग्राहकों की कुल संख्या 31.48 करोड़ हो गई है।
वहीं ट्राई की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अप्रैल में भारत संचार निगम लिमिटेड को सिर्फ 2.28 लाख नए सब्सक्राइबर मिले हैं और अप्रैल के अंत तक बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 11.59 करोड़ रही है।

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक GSM, CDMA और LTE को मिलाकर वायरलेस ग्राहकों की संख्या में कुल 0.04 फीसदी की वृद्धि हो गई है और अप्रैल तक देश में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 116.63 करोड़ पहुंच गई है।
अप्रैल 2019 में एयरटेल ने 32.89 लाख ग्राहक गंवाए हैं। ऐसे में एयरटेल के ग्राहकों की कुल संख्या 32.19 करोड़ रही है। वहीं वोडाफोन-आइडिया ने 15.82 लाख ग्राहकों को खोया है।
