जानकारी हो कि बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में चमकी बु’खार ने अभी तक 100 से ज़्यादा बच्चों को नि’गल लिया है. पर अब बिहार में चमकी बु’खार से हो रही मौ’तों के सि’लसिले में जहां थोड़ी क’मी हो रही है, वहीं इस मु’द्दे पर सियासत प’रवान च’ढ़ने लग गयी है.

विप’क्ष के ह’मले तो हो ही रहे है इसी के बीच अब बिहार सरकार के भी’तर भी खीं’चतान की खबरें आ रही हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इस्’तीफा मांग रहे हैं.

जी हाँ हालांकि बीजेपी सूत्रों ने भी स्पष्ट संकेत दिया है कि वह इ’स्तीफा नहीं देंगे. जाहिर है बीजेपी-जेडीयू के बीच यह बड़ा सियासी म’सला बन सकता है.

Input : News 18