राबड़ी देवी ने आज पहले दिन विधान परिषद की कार्यवाही के समाप्ति के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बु’खार से म’रने वाले बच्चों पर सरकार चु’प है.

नीतीश कुमार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इ’स्तीफा मां’गना चाहिए यदि व’फा नहीं मानते हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वयं इ’स्तीफा देना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में चमकी बु’खार से म’रने वालों पर दु’ख प्र’कट किया है हम चाहते हैं कि वह भी मंगल पांडे का इ’स्तीफा मां’गे.

तेजस्वी के सदन में न आने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी जरूरी काम में व्य’स्त हैं वह जल्द ही सदन में आएंगे

