चीन की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ‘CF Moto’ ने तय कर लिया है कि जुलाई महीने में कंपनी अपनी नई बाइक्स को भारत में लांच करेगी। कंपनी नए मॉडल्स को प्रीमियम सेगमेंट में उतारेगी। फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर 4 बाइक्स का जिक्र किया गया है ।
भारत में सीएफ मोटो 300 एनके, 650 एनके, 650 एमटी और 650 जीटी नाम के मॉडल्स को लांच करने की तैयारी में है ये सभी मॉडल्स प्रीमियम होंगे। वही कंपनी सेल्स के लिए हैदराबाद, बैंगलोर, पुणे, मुंबई, गोवा और कोचीन में डीलरशिप खोलेगी।

इसके लिए कंपनी ने बैंगलोर की कंपनी AMW को भारत में अपना पार्टनर बनाया है जिसके पास एक साल में 10 हजार बाइक्स उत्पादन करने की क्षमता वाला प्लांट है। सोर्स के मुताबिक कंपनी की 300NK, 650NK, 650MT और 650MT बाइक में से 300NK एंट्री लेवल बाइक होगी जिसे सबसे पहले लांच किया जा सकता है।
यह स्ट्रीट बाइक होगी जिसमें स्पोर्टी लुक मिलेगा वही बाइक में फुल-एलईडी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
