कोलकाता में इंटरनेशनल स्तर की बॉ’क्सर सुमन कुमारी से दु’र्व्यवहार और मा’रपीट की घटना सामने आई है। सुमन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पूरे मामले की जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘मैं शुक्रवार सुबह 11 बजे दफ्तर जा रही थी, उसी वक्त एक लड़का मेरे सामने आ गया और बिना वजह मुझे गा’लियां देने लगा। इतना ही नहीं जब मैंने इसका वि’रोध किया तो उसने मेरे साथ हा’थापाई भी की।

इसके बाद मैंने वहां खड़े पुलिस वाले से मदद मांगी लेकिन उन्होंने पास के पुलिस थाने में शि’कायत के लिए बोला और पल्ला झाड़ लिया’।
बाद में पुलिस ने सुमन की फेसबुक पोस्ट को आधार बनाते हुए मामले में केस दर्ज किया और सीसीटीवी फूटेज के आधार पर वसीम खान, राहुल शर्मा और शेख फिरोज को गि’रफ्तार कर लिया।
