एशियाई चैंपियनशिप का एकल खिताब जीतकर करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी की अगुआई में भारतीय टीम ने एशियन टीम स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया।

आडवाणी, लक्ष्मण रावत और आदित्य मेहता की तिकड़ी ने पाकिस्तान को 3-0 से पराजित किया। अब भारत का सामना म्यांमार से होगा।

21 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने मोहम्मद बिलाल को एक भी अंक हासिल नहीं करने दिया और बेस्ट ऑफ फाइव मैचों के मुकाबले में भारत 1-0 से आगे हो गया।