अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे को अमेरिकी कंपनियों के साथ व्यापार करने और मोबाइल पार्ट्स खरीदने की अनुमति दे दी है। हुवावे के अलावा ट्रंप ने कई अन्य चाइनीज कंपनियों को अमेरिकी टेक कंपनियों के साथ व्यापार करने के लिए हरी झंडी दी है

जापान के ओसाका में चल रहे 20 शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिकी कंपनियां अपने उपकरणों को हुवावे को बेच सकती हैं, हालांकि सिर्फ उपकरणों का कारोबार होगा जिनके साथ कोई राष्ट्रीय सुरक्षा की समस्या नहीं है।’ ट्रंप ने आगे कहा कि सरकार के अधिकारी जल्द ही हुवावे के साथ एक बैठक करेंगे
