स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए मानसून सेल की शुरुआत की है। इस सेल के तहत आपको घरेलू टिकट महज 888 रुपये में मिल जाएगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय टिकट के लिए आपको न्यूनतम 3499 रुपये खर्च करने होंगे।
स्पाइसजेट की वेबसाइट के अनुसार, इस मानसून सेल के तहत आप दो जुलाई से लेकर छह जुलाई तक बुकिंग कर सकते हैं। वहीं यात्रा 25 सितंबर 2019 तक की जा सकती है। इतना ही नहीं, इसके साथ यात्रियों को एक एक्सक्लूसिव ऑफर भी मिलेगा।

अगर आप स्पाइसजेट की वेबसाइट spicejet.com से टिकट की बुकिंग करते हैं, तो आपको भोजन, सीट और स्पाइसमैक्स पर 25 फीसदी ऑफ का एक्सक्लूसिव ऑफर भी मिलेगा। इसके लिए आपको टिकट बुक करते समय ADDON25 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा।
इतना ही नहीं, यात्रियों को 250 बोनस प्वाइंट भी मिल सकते हैं। स्पाइस क्लब में नया रजिस्ट्रेशन कराने पर आपको 250 बोनस प्वाइंट भी मिलेंगे। इसके अलावा एमेक्स कार्ड होल्डर्स को स्पाइसमैक्स सीट पर 50 फीसदी का अतिरिक्त ऑफ मिलेगा।
