सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार ने इंटरनेट ब्रॉडबैंड को घर-घर पहुंचाने के लिए संकल्प लिया है। इसके लिए नीतिगत प्रोत्साहन एवं उद्यमिता तंत्र विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत को इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्यात केंद्र बनाने के लिए सरकार सक्रियता से काम करेगी।
‘डिजिटल इंडिया 2.0’ के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का उल्लेख करते हुए प्रसाद ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और उसके शीर्ष संगठन नासकॉम से देश में एक लाख ‘डिजिटल गांव’ बनाने एवं ‘डिजिटल’ साक्षरता से जुड़े सरकार के अभियानों में मदद की अपील की।
प्रसाद ने कहा, ‘ब्रॉडबैंड को घर-घर पहुंचाना प्राथमिकताओं में शामिल है। मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं। इसके लिए हम उद्यमियों को जोड़ना चाहता हैं।
