MUZAFFARPUR : ओएलएक्स पर लू’ट के वाहन बेचने वाले लु’टेरा गि’रोह का भं’डाफोड़, ग्राहक बन पुलिस ने द’बोचा

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : अगर आप ऑनलाइन वाहनों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं तो जरा साव’धान हो जाएं! हो सकता है कि आप चो’री के वाहन खरीद रहे हों, जिसके कागजात भी फ’र्जी हों. मुजफ्फरपुर एसएसपी के दिशा-निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने ऐसे छह शा’तिर लु’टेरों को गिर’फ्तार किया है, जो बाइकों की लू’ट करने के बाद, उनके फ़’र्ज़ी कागजात तैयार कर ओलएक्स वेबसाइट पर ऑनलाइन बेच दिया करते थे.

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी मनोज कुमार ने बताया की पुलिस पिछले काफी समय से वाहन चो’रों और लु’टेरों को पकड़ने के लिए रण’नीति बना कर जा’ल बिछा रही थी. इस क्रम में गत 15 मई 2019 को कुढ़नी थाना में दर्ज लू’ट की प्राथमिकी के अनु’सन्धान के दौरान ज्ञात हुआ की घ’टना में लू’टी गयी बाइक ओएलएक्स नामक ऑनलाइन खरीद बिक्री वेबसाईट के माध्यम से बेची जा रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में फकुली थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश, मनियारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, तुर्की ओपी अध्यक्ष ललित कुमार, कुढ़नी थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, फकुली ओपी के पुसअनि भगीरथ सिंह और सशस्त्र पुलिस बल को शामिल कर एक टीम का गठन किया गया.

ग्राहक बन जाल बिछाया

रण’नीति के तहत ग्राहक बन कर पुलिस टीम द्वारा उक्त ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से विक्रेता से संपर्क स्थापित कर वाहन खरीदने हेतु जा’ल बि’छाया गया. बातचीत में वाहन विक्रेता ने अपना ग’लत नाम विकास झा बताया और बाइक के साथ तुर्की ओपी क्षेत्र के मधौल के निकट विकास लाइन होटल पर आने की बात कही. तय समयानुसार एक अपाचे बाइक और लू’ट की बाइक के साथ 03 युवक जैसे ही होटल पहुंचे कि पहले से सतर्क पुलिस टीम ने उन्हें ध’र द’बोचा. पकड़े गए लु’टेरों की पहचान रौशन कुमार, छोटू कुमार, गोपी सिंह (तीनों मनियारी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी) के रूप में की गई.

पकडे गए लु’टेरों की निशा’नदेही पर अप’राध की यो’जना बना रहे कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी के गवसरा निवासी विपिन कुमार, जवाडीह निवासी विक्की यादव उर्फ़ कालिया, और चारकोरिया निवासी दीपू सहनी (तीनों थाना कुढ़नी निवासी) को गिर’फ्तार कर लिया गया. गिर’फ्तार लु’टेरों के पास से पुलिस टीम ने 01 देशी पि’स्तौल, 04 रा’उंड ज़िंदा कार’तूस, 05 मोबाइल, 04 मोटरसाइकिल, 03 बाइक का नंबर प्लेट, लू’टी गई शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य कागजात बरा’मद किया है. एसएसपी ने बताया की अप’राधियों के निशानदेही पर 02 बाइक की बरा’मदगी की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की गिर’फ़्तारी के साथ ही बाइकों की भी बरा’मदगी हेतु जुटी है. पूछताछ के क्रम में इन्होंने अपने कई अन्य साथियों के नाम बताये हैं, जिनकी गिर’फ़्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छा’पेमारी कर रही है और गिर’फ़्तारी को प्रयासरत है.

तीन ग्रुप में मिलकर करते हैं कार्य 

एसएसपी ने बताया की गिर’फ्तार अप’राधियों का गिरोह बड़े ही शा’तिराना और योज’नाबद्ध तरीके से कार्य करता है. पूरा लु’टेरा गैं’ग मुख्यतः तीन भागों में बंटा है, जो मिलकर परस्पर समन्वय बनाकर कार्य करते हैं. पहला ग्रुप कुढ़नी थाना क्षेत्र के गवसरा निवासी विपिन कुमार, कुढ़नी थाना के जवाडीह निवासी विक्की यादव उर्फ़ कालिया, कुढ़नी थाना क्षेत्र के गवसरा निवासी अविनाश राय उर्फ़ गोपाल राय और तुर्की ओपी क्षेत्र के चरकोरिया निवासी पंकज कुमार अपने अन्य साथियों के सहयोग से ह’थियार का भ’य दिखाकर वाहन लू’टने का कार्य करते हैं. दूसरा ग्रुप कुढ़नी थाना क्षेत्र के चारकोरिया निवासी दीपू सहनी अपने साथियों की मदद से वाहन के फ़’र्ज़ी कागजात तैयार कर वाहन बिक्री अनुरूप डेंट पेंट कर तैयार करता है. वहीं तीसरा ग्रुप मनियारी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी रौशन कुमार, छोटू कुमार और गोपी सिंह अपने अन्य सहयोगियों की मदद से ओएलएक्स नामक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से लू’ट के वाहनों की बिक्री कर उससे प्राप्त रुपयों को आपस में बाँट लेते हैं.

दर्जनों लू’ट के वाहन बेच चुके हैं 

जानकारी के अनुसार लू’ट के वाहनों को ओएलएक्स पर बिक्री का तरीका बद’माशों ने कम रि’स्क के चलते शुरू किया था. इसमें ग्राहक को अपने ठि’काने पर बुलाया जाता था, जिससे लू’ट के वाहन बिक्री कर भा’गना आसान रहता है. पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी हाथ लगी है की ओएलएक्स के माध्यम से लू’ट की बाइकें सस्ती कीमतों पर बेची जाती. इस गिरोह ने दर्जनों लू’टे गए वाहनों को ओएलएक्स के माध्यम से बेचा हैं.

इससे पूर्व 31 दिसम्बर 2017 को पटना के कोतवाली पुलिस ने फ’र्जी पेपर बनाकर चो’री की कार को ओएलएक्स के जरिए बेचने वाले गि’रोह के सर’गना अरुण कुमार राय को गिर’फ्तार किया गया था. अरुण की निशा’नदेही पर पुलिस ने पटना जंक्शन के पास पार्किंग में खड़ी छह संदि’ग्ध कारें भी ज’ब्त की थीं.

धो’खे से बचने को रखें ख्याल

  • वाहन खरीदने आने वाले किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड पहले ही ले लें.
  • यदि ग्राहक ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर आया है, तो उसका फेसबुक, ईमेल जरूर होगा.
  • टेस्ट ड्राइव कराने से पहले ईमेल आइडी और फेसबुक पर जाकर उसके स्नैप शॉट चेक कर सकते हैं.
  • वाहन टेस्ट ड्राइव के लिए देते समय, खुद या परिवार के किसी सदस्य को साथ जरूर भेजें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading