
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : उत्पाद विभाग और पुलिस टीम की संयुक्त का’र्रवाई में श’राब निर्माण से सम्बंधित कई सामान व उपकरण बरामद किये गए हैं. संयुक्त टीम को यह कामयाबी ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर के पास एक कबाड़ी के गोदाम में मंगलवार को की गई छा’पेमारी के दौरान मिली हैं. इस बाबत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की मानवीय श्रोतो के आधार पर सूचना मिली थी की ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर के नजदीक एक कबाड़ी की दुकान में श’राब के धं’धे में संलिप्त 6-7 सं’दिग्ध व्यक्तियों का जमा’वड़ा लगा है. उक्त सूचना के अलोक में पुलिस उपाधीक्षक नगर मुकुल कुमार रंजन नेतृत्व में ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम, उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु और क्यूआरटी टीम को सत्यापन कर चिन्हित स्थल की घे’राबंदी करते हुये छा’पेमारी करने के दिशा निर्देश दिए गए. छा’पेमारी के क्रम में कबाड़ी गोदाम के बंद मुख्य गेट को खोला गया.

पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद 6-7 व्यक्ति इधर-उधर भा’गने लगे. पुलिस टीम के सहयोग से सभी को हि’रासत में लेते हुए स्थानीय दो जिम्मेवार व्यक्तियों की मौजूदगी में स्थल की तला’शी ली गई. तला’शी के दौरान अ’वैध श’राब बनाने के उपकरण सहित 40 बोरा खाली बोतलें, 50 किलो कॉर्क (ढक्कन), 04 बोरा रॉयल स्टैग ब्रांड नए कार्टून, कत्थई रंग की रॉयल स्टैग ब्रांड शराब का 140 किलो कॉर्क, 2000 अदद रैपर, 2000 अदद थ्री डी लोगो आदि बरा’मद किया गया. इस सन्दर्भ में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा कोई संतो’षजनक कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके साथ ही चो’री की चार मारुती कार, 01 बुलेट मोटरसाइकिल, 01 अपाचे मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी, 84,500 रूपए नगद और 9 मोबाइल बरामद किया गया.

पकडे गए व्यक्तियों की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के अहिवरन छपरा निवासी रामाशंकर राय उर्फ़ उपेंद्र राय, जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी मनोज कुमार, अहियापुर थानांतर्गत कोल्हुआ पैगम्बरपुर निवासी राकेश कुमार सिंह, करजा थाना क्षेत्र के द्वारिका नामपुर निवासी मनोज कुमार, सरैया थानांतर्गत अथमा निवासी अमित रंजन और काँटी के साहू कॉलोनी, पटनटोली दामोदरपुर निवासी नितीश कुमार के रूप में की गई है. कबाड़ी की दुकान काँटी निवासी नितीश कुमार की बताई जाती है. वहीं पूर्वी चम्पारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के अहिवरन छपरा निवासी रामाशंकर राय उर्फ़ उपेंद्र राय पर मोतीपुर थाना में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधि’नियम के तहत आधा दर्जन से अधिक मामले द’र्ज हैं.

एसएसपी ने बताया सम्पूर्ण बिहार में शरा’बबंदी के बावजूद शराब बनाने का उपकरण यथा खाली बोतल, कॉर्क, रैपर, लोगो इत्यादि रखने, भण्डारण करने, आयात-निर्यात करने और गिर’फ्तार आरो’पितों द्वारा जिले भर में श’राब के धं’धे का रै’केट चलाया जाना सिद्ध होता है. पूर्व में भी विभिन्न स्थलों पर नकली श’राब फैक्ट्रियों में छा’पेमारी के दौरान उक्त इलाके से ही उप’करणों व अन्य रॉ-मटेरियल के सप्लाई होने की जानकारी प्राप्त हुई थी.

पकडे गए सभी आ’रोपितों के विरुद्ध पर्याप्त सा’क्ष्य मौजूद हैं, जिनकी मदद से न्यायालय से स्पीडी ट्रायल के तहत शीघ्र स’जा दिलवाये जाने का अनु’रोध किया जाएगा. उन्होंने कहा की मामले में शीघ्र ही अनु’संधान पूरा कर आ’रोप पत्र सम’र्पित करने का निर्देश पुलिस टीम को दिया गया है. वहीं गिर’फ्तार व्यक्तियों के आप’राधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

