बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत और अभिनेता राजकुमार राव की बहुचर्चित फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एक सुंदर, सुडौल और शानदार से दिखने वाले युवक पर एक युवती रीझती है। युवक किसी दूसरी लड़की पर फिदा है। पहले वाली लड़की दोनों की प्रेम कहानी छुप छुप कर देखती है और एक दिन लड़के को ‘एक्सपोज’ करने की ध’मकी देती है। घंटी बजी क्या? न बजी हो तो कंगना रनौत की नई फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर देखकर जरूर बज जाएगी। कनिका कपूर की लिखी कहानी में थोडा रीयल लाइफ और थोड़ा फिल्मी लाइफ मसाला डालकर कंगना ले आई हैं, जजमेंटल है क्या।

फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान कंगना रनौत खास अंदाज में नजर आईं। सामने आई तस्वीरों में कंगना मीडिया को पोज देती नजर आईं। इस मौके पर कंगना ने अपनी ड्रेस की वजह से लाइमलाइट लूट ली। कंगना ने इस मौके पर ब्लैक एंड गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। वहीं राजकुमार राव ट्रेलर लॉन्च के दौरान नदारद थे।
कंगना और राजकुमार राव ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।
