पुलवामा हम’ला तो आपको याद ही होगा जिसमे हमारे 40 जवान श’हीद हो गए थे. वही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में श’हीद हुए सीआरपीएफ के श’हीद जवान संजय कुमार सिन्हा की छोटी बेटी वंदना कुमारी को नौकरी मिल गई है। पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने गुरुवार को उन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में नि’युक्ति पत्र सौं’प दिया है. इस अवसर पर मौजूद श’हीद जवान के पिता महेंद्र प्रसाद की आंखें पुत्र की याद में पूरी तरह नम हो गयी..

नियु’क्त पत्र मिलने के बाद वंदना ने श’हीद पिता को नमन किया। कहा कि “अब पिता तो वापस नहीं आ सकते हैं पर उन्होंने देश के लिए जो किया उसके लिए हमें उनपर गर्व है” पटना समाहरणालय में वंदना को ज्वाइनिंग दिलाई गई। इसी के साथ ही श’हीद जवान की बेटी की इ’च्छानुसार प’दस्थापन मसौढ़ी अनुमंडल में सहायक के पद पर कर दिया गया है.
जिलाधिकारी कुमार रवि ने नियुक्ति पत्र सौं’पते हुए कहा कि बीते 14 फरवरी को सीआरपीएफ के करीब 40 जवान श’हीद हो गए थे। संजय कुमार सिन्हा भी देश के लिए अपनी जान न्यौ’छावर कर दी थी। राज्य सरकार ने परिवार के भर’ण पोषण के लिए उनकी पुत्री को नौकरी देने की घोषणा की थी। प्रक्रियाएं पूरी कर गुरुवार को नौकरी दे दी गई है.




Input: Jagran