क्या लगता है आपको की बिहार को केंद्र सरकार से क्या-क्या चाहिए, कौन-कौन सी क’मी बिहार में आपको दिखती है. वैसे मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम ब’जट पेश करने जा रही हैं. बिहार को भी इस बज’ट से बहुत उ’म्मीदें हैं.

विशेषकर तब जब प्रदेश के लोगों ने लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें एनडीए को दी दी हैं. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही ड’बल इंजन की सरकार के होने से ये अ’पेक्षाएं और ब’ढ़ गई हैं. विशेष राज्य के द’र्जे का मु’द्दा काफी वर्षों से लं’बित है. स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल को लेकर भी कई उम्मीदें है.




Input: News 18