Kapil Dev के अवतार में नजर आए Ranveer Singh, Photo देख आप भी रह जाएंगे हैरान……

83 Fist Look

बॉलीवुड एक्टर Ranveer Singh इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ’83’ की तैयारी में लगे हुए. यह फिल्म 1983 में हुए विश्वकप में भारत को मिली जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार निभाएंगे. हाल ही में, फिल्म ’83’ से संबंधित रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए दी है. ’83’ के First look में रणवीर सिंह का अंदाज और उनका तरीका दोनों ही दमदार दिख रहा है. कपिल देव के रूप में सामने आए रणवीर सिंह फिल्म के लिए फैंस के मन में एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है.

कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह का लुक शेयर करते हुए तरण आदर्श ने लिखा ‘कपिल देव के रूप में रणवीर सिंह…’83’ से रणवीर सिंह का यह फर्स्ट लुक.’ फोटो में रणवीर सिंह हाथ में क्रिकेट बॉल पकड़े भारती क्रिकेट टीम की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में रणवीर सिंह का यह अवतार बिल्कुल कपिल देव की कार्बन कॉपी लग रहा है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म 83 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में अपना धमाल मचाएगी.

रणवीर सिंह के फर्स्ट लुक से पहले एक ’83’ के एक और वीडियो ने भी सबका खूब ध्यान खींचा था. इस वीडियो को रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए शेयर किया था, जिसमें फिल्म से संबंधित कुछ झलकियां शामिल थीं.

आपको बता दें एक्टर रणवीर सिंह डायरेक्टर कबीर खान के साथ देश के पहले World Cup की कहानी को बड़े पर्दे पर उतार रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाने वाले हैं.

वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी. 2020 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के पहला वर्ल्ड कप जीतने के संर्घष और उसकी कहानी को दिखाया जाएगा.

Source: NDTV

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading