कोसीवासियों के लिए खुशखबरी है। मानसी-मधेपुरा की तरह सहरसा-गढ़ बरुआरी रेलखंड पर भी इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें चलेंगी। इसके लिए सहरसा-गढ़ बरुआरी रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम होगा। अगस्त के अं’तिम सप्ताह तक यह शुरू होगा।

साढ़े 16 किलोमीटर तक विद्युतीकरण कार्य के लिए रेल निर्माण विभाग ने टेंड’र निकाल दिया है। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्य एजेंसी ब’हाल कर दी जाएगी. उप मुख्य अभियंता विद्युत (निर्माण) दीपक गुप्ता ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू करने से पहले सर्वे किया गया था। प्रति एक किलोमीटर विद्युतीकरण कार्य पर 40 से 50 लाख रुपये खर्च होंगे.

छह महीने में विद्युतीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. गढ़ बरुआरी-सरायगढ़ और सरायगढ़-फारबिसगंज रेलखंड का भी विद्युतीकरण किया जाएगा.


Input: hindustan