
MUZAFFARPUR : रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक एडीजी वायरलेस अमरेंद्र कुमार अम्बेडकर औचक नि’रीक्षण करने पहुँचे. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने वीएचएफ पीआईआर पीओएल नेट के साथ-साथ वायरलेस वर्कशॉप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडीजी वायरलेस के साथ मुजफ्फरपुर रेंज के डीआईजी रविन्द्र कुमार, एसएसपी मनोज कुमार के साथ साथ पुलिस के अन्य अधिकारी शामिल रहें.
अपने निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुलिस संवाद तंत्र को और मजबूत और आधुनिक बनाने के मुद्दे पर स्थानीय पदाधिकारियों से विचार विमर्श भी किया और अपने निरीक्षण पश्चात उन्होंने सिक्युरिटी और कम्युनिकेशन नेटवर्क का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने अप’राध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस संवाद तंत्र को अत्याधुनिक बनाने पर बल दिया और कई बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश जारी किये.

एडीजी ए के अम्बेडकर ने कहा कि शहरी क्षेत्र के कम्युनिकेशन नेटवर्क को और दुरस्त किया जाएगा. इसके लिए कोडान सिस्टम लागू किया जाएगा. कोडान सिस्टम के माध्यम से सभी तरह के पुलिस संवाद और डेटा कंप्यूटर के द्वारा अपडेट होकर राज्य मुख्यालय से जिले और सूबे के थाने तक पहुचेंगे.

