पेड़ ही जीवन है, लेकिन जिस तरीके से ग्लोबल वा’र्मिंग के चलते ते’जी से हरे भरे जंगल कं’क्रीट में तब्दी’ल हो रहे हैं जो चिं’ता का विषय है. इसके कारण लगातार प्र’दूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. पेड़ों की क’मी अब न्यू इंडिया के युवाओं के लिए भी चिं’ता का विषय बन गई है.

इसी चिं”ता को लेकर बिहार के रहने वाले वेद प्रकाश ने एक अ’भियान की शुरुआत की है ‘गर्लफ्रेंड के नाम पर पेड़ लगाइए.’ बिहार छपरा के रहने वाले वेद प्रकाश बताते हैं कि उन्होंने ‘गर्लफ्रेंड के नाम पर पेड़ लगाइए वादा है ब्रेकअप नहीं होगा’ अभियान की शुरुआत लोगों को पेड़ लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए की है. उन्होंने कहा,’इस काम में उनकी साथी दोस्त भी मदद कर रही है.’



Input: News 18