बहुप्रसिद्ध सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी वैसे तो अपने बेहतरीन आउटफिट्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार सब्यसाची किसी और वजह से चर्चा में हैं।
सब्यसाची ने सोशल मीडिया में ‘ओवरड्रेस वुमेन’ पर एक आर्टिकल लिखा था। जिसके कारण लोगों के उन्हें ख’री खो’टी सुनाई।

सब्यसाची ने अपने इंस्ट्राग्राम में पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, ‘अगर आप किसी वुमेन को ओवरड्रेस, हैवी मेकअप, आभूषणों से सुसज्जित देखते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे वो ज’ख्मी हो।अंदर खू’न बह रहा है। क’ष्ट में है। ऐसी महिलाएं दुनिया के लिए चमकती हैं लेकिन वास्तव में अंदर से द’र्द में। उसे उपचार की आवश्यकता है और कुछ नहीं।’

सब्यसाची की ये पोस्ट कई लोगों को पसंद नहीं आई। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। उनसे यह तक पूछ लिया कि कौन उनका सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा है। इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट लिखते हुए माफी मांग ली।
सब्यसाची ने लिखा, ‘फैशन इंड्रस्टी में 20 सालों से हूं। मैंने अपने कई साक्षात्कारों में इसके बारे में टिप्पणी की है, हम एक समाज के रूप में, अक्सर लोगों के कपड़ों की पसंद के बारे में जबरन राय बना लेते हैं, उन्हें ‘अति’, ‘अनुचित’ या ‘ओवरड्रेस’ कहते हैं।