बिहार में एईएस यानी चमकी बु’खार का क’हर जारी है. बल्कि अब इसने अपने पैरों को अन्य जिलों की तरफ भी ब’ढ़ा दिया है. मुजफ्फरपुर के बाद चमकी का अगला शि’कार गया जिला है. जिले के मगध मेडिकल कॉलेज अ’स्पताल में एक सप्ताह से एईएस के म’रीजों का आना-जाना जारी है. अस्प’ताल में अब तक चमकी बु’खार से पी’ड़ित 15 बच्चे भ’र्ती हुए हैं,

जिनमें से पांच बच्चों की मौ’त हो चुकी है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन बच्चों की मौ’त किन कार’णों से हुई है. इसकी जां’च रिपोर्ट जल्द आने वाली है, इसके बाद ही इसकी पु’ष्टि हो पाएगी.
बता दें कि बारिश शुरू होने के बाद भी गया के अ’नुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज के अ’स्पताल में 5 दिनों में गया’ और औरंगाबाद जिले के 15 बच्चे भ’र्ती क’राया गया है. इ’लाज के दौ’रान इनमें से पांच बच्चों की मौ’त हो गई है.

म’रने वाले बच्चों में एईएस की सं’भावना जताई जा रही है. हालांकि सभी बच्चों की रिपोर्ट पटना भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चों के म’रने का कारण स्पष्ट हो पायेगा.



Input: News 18