एक बड़ी ही अ’जीब सी घट’ना घ’टी है बिहार के छपरा में जहा एक देवर अपनी भाभी के प्यार में प’ड़ कर अपने ही भाई की कर दी ह’त्या. जी हां, मृ’तक का नाम छोटेलाल राय है. इस ‘माम’ले में पुलिस ने त्वरित का’र्रवाई करते हुए आ’रोपी शैलेंद्र राय और मृत’क की पत्नी को गि’रफ्तार कर लिया है लेकिन छोटे लाल राय का श’व अब तक नहीं मिल पाया है.

अपने ब’यान में आ’रोपी शैलेंद्र राय ने बताया कि उसने छोटेलाल राय की ‘ह’त्या कर श’व को गंडक नदी में फें’क दिया है. इस घट’ना के दो सप्ताह बाद भी छोटे लाल राय के श’व की त’लाश नहीं की जा सकी है हालांकि परिजनों के शि’कायत के बाद अब एसडीआरएफ की मदद से श’व की तला’श शुरू की गई है. एसडीआरएफ की एक टीम गंडक नदी में श’व की तला’श कर रही है जिसकी नि’गरानी खुद इ’लाके के सीओ कर रहे हैं.



Input: News 18