राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने वीडियोकॉन समूह की 15 कंपनियों से जुड़े क’र्ज समाधान मामले पर तीन सप्ताह में आदेश जारी करने का निर्देश दिया है।
एसबीआई और कंपनी के समाधान पेशेवर ने एनसीएलएटी में याचिका दाखिल कर बताया कि इस मामले पर ब’हस पूरी हो चुकी है। ट्रिब्यूनल की मुंबई पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जनवरी, 2019 को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अब तक इसे जारी नहीं किया जिससे 90 हजार करोड़ की क’र्ज समाधान प्रक्रिया अधर में है। इस पर एनसीएलएटी के चेयरमैन जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ ने कर्जदाता समूह से कहा कि अगर निर्देश के बावजूद तीन सप्ताह के भीतर मुंबई पीठ आदेश जारी नहीं करती है तो वे दोबारा सूचित करें।
पीठ ने कहा, मामले से जुड़ी 15 कंपनियों और कर्जदाता समूह की अपील व मामले की गंभीरता को देखते हुए हम मुंबई पीठ को तीन सप्ताह के भीतर जितनी जल्दी हो सके, आदेश जारी करने का निर्देश देते हैं।
