आपको जानकारी हो भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया हैं और आज ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी से थोड़ी देर बाद होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मु’काबले को लेकर सुबह से ही दुआओं का दौ’र जारी है. पटना में फैंस अपने-अपने अंदाज में टीम इंडिया को गुड लक वि’श कर रहे हैं. बिहार विधानसभा का परिसर जहां क्रिकेट फीवर से रंगा दिखा वहीं पटना के ही द’लद’ली इ’लाके के शिवमंदिर में लोजपा महानगर के बैनर तले टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया गया.

लोजपा के कार्यकर्ताओं ने भगवान के दरबार में लगातार मंत्रोच्चारण के साथ हवन और प्रार्थना की और टीम इंडिया की जीत की कामना की. काफी देर तक युवा और लोजपा कार्यकर्ता हवन-पूजा में लीन रहे. हर किसी को भारतीय टीम पर इतना भरोसा है कि सेमीफाइनल क्या वर्ल्ड कप भारत के क’ब्जे में होगा. फैन्स ने बताया कि जिस अंदाज में हमारी टीम ने अभी तक के मैच खेले हैं हमारा फाइनल में जाना और वर्ल्ड कप जीतना तय है.




Input: news 18