आज-कल का अलग ही लाइफ स्टाइल हो गया है लोग आजकल अपनी सुविधा के लिए कई तरह के फैशन का इस्तेमाल कर रहे है, और उसी में से एक है गाड़ियों में एलईडी लाइटों का प्र’योग करना. जी हां, आपको जानकारी हो कि ऐसा करना यातायात नियमों के खि’लाफ भी हैं. हाल के दिनों में गाड़ियों में अलग से एलईडी लाइटों का चलन चल रहा है. और साथ ही बताते चलें कि ऐसी गाड़ियों के ध’र- पक’ड़ के लिए जल्द ही अभि’यान चलने वाला है. इसकी जानकारी बिहार के नोडल पदाधिकारी एडीजी विनय कुमार ने दी है.

हाल के ही दिनों में ऑटो, कार और बाइकों में एलईडी लाइटों को देखा गया है. आपको बता दें कि गाड़ियों में अपने स’हूलियत के लिए एलईडी लाइट लगाना यातायात नियमों के उल्लं’घन करने के सामान है. एलईडी लाइट से दूसरे वाहनों को काफी ह’द तक दि’क्कतों का काफी सामना करना पड़ता है. दरअसल एलईडी की रौशनी इतनी ख’राब होती है कि आं’खों को का’फी तक’लीफ देती ही है,

साथ ही दूसरे चालकों को सामने रास्ता ठीक से दिखाई नहीं देता. ख़ास तौर पर जि’ग- जै’ग लाइट से और ज्यादा दि’क्कत होती है. हाल के दिनों में एलईडी लाइटों का चलन खू’ब चल रहा है. गांव, शहर हर जगह लोग दि’खावा करने के उ’द्देश्य से एलईडी लाइटों तो लगवाकर लोगों को दि’क्कत कर रहे हैं. इसके बाद अगर सड़क टू’टी- फू”टी हो या या जु’गाड़ से लगाई गयी हो तब तो ख’तरा और दोगु’ना हो जाता है.

