पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन गोल्ड मेडल जीत लिया। इसी के साथ भारतीय दल के नाम 8 गोल्ड, तीन सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 13 पदक हो गए।

मीराबाई ने महिलाओं के 49 किलो वर्ग में 191 किलो (84 प्लस 107) का भार उठाया। यहां से मिले अंक 2020 टोक्यो ओलिंपिक की अंतिम रैंकिंग में काफी उपयोगी साबित होंगे। इससे पहले अप्रैल में चीन के निंगबाओ में हुए एशियाई चैंपियनशिप में मीराबाई ने 199 किलो वजन उठाया था लेकिन मामूली अंतर से पदक से चूक गई थी।

मीराबाई के अलावा झिल्ली डालाबेहरा ने 45 किलो वर्ग में 154 किलो वजन उठाकर स्वर्ण जीता। सीनियर 55 किलो वर्ग में सोरोइखाइबाम बिंदिया रानी और मत्सा संतोषी को स्वर्ण और रजत पदक मिले । पुरूष वर्ग में 55 किलो वर्ग में रिषिकांता सिंह ने स्वर्ण पदक जीता।