टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। आइये जानते है कितने बढ़े दाम
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक और स्कूटर्स की कीमतों में 1 फीसदी का इजाफा कर दिया है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक ‘विभिन्न टू-व्हीलर्स पर एक्स शोरूम कीमत पर 1 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।

कंपनी ने दाम क्यों बढ़ाए हैं इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
इस समय हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 51290 रुपये है ऐसे में अगर इस कीमत पर 1 फीसदी इजाफा करें तो नई कीमत 51802 रुपये बनती है यानी कीमत में कुल 512 रुपये का इजाफा हुआ है।
