उत्तराखंड के भाजपा विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन ने एक श’राब पार्टी में ह’थियार ल’हराए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वा’यरल हो रहा है। विधायक ने अपने पै’र का सफल ऑपरेशन होने की खुशी में समर्थकों को पार्टी दी थी। इस दौ”रान वे दो पि’स्टल और गन लेकर डांस कर रहे थे।प्रणव उत्तराखंड के खानपुर से विधायक हैं।

हाल ही में विधायक को एक पत्रकार को धम’की देने के आ’रोप में पार्टी से तीन महीने के लिए स’स्पेंड किया गया था।पुलिस ने कहा है कि विधायक के पास दिख रहे ह’थियार लाइ’सेंसी हैं या नहीं, इसकीजां’च’ की जाएगी। श’राब पार्टी में विधायक के हथि’यार ल’हराने पर उसके सम#र्थक ता’रीफ करते हैं।

वे कह रहे हैं, ‘‘उत्तराखंड में ऐसा कोई नहीं कर सकता, सिर्फ आप ही कर सकते हैं।’’ इस पर प्रणव कहते हैं, ‘उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि देश में ऐसा कोई नहीं कर सकता।’ सू’त्रों की मानें तो विधायक की इस क’रतूत पर भाजपा कड़ी का’र्रवाई कर सकती है।

Input: dainik Bhaskar