देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई MPV को भारत में लांच करने की तैयारी में है। जीहां कंपनी नई 6 सीटर MPV को भारत में 21 अगस्त को लांच कर सकती है। नई MPV को कंपनी अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा।
कुछ समय पहले कायास लगाए जा रहे थे कि कंपनी अर्टिगा को ही 6 सीटर में लाएगी पर अब खबर यह आ रही है कि नया मॉडल अर्टिगा पर बेस्ड नहीं होगा।

वही ऑटो एक्सपर्ट मानते हैं कि मारुति के पास फिलहाल अर्टिगा ही एक ऐसी गाड़ी है जिस पर कैप्टन सीट लगाई जा सकती है बाकी दूसरी किसी अन्य गाड़ी में यह सुविधा नहीं मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नया मॉडल हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित हो सकता है।
माना जा रहा है कि मारुति की नई 6 सीटर MPV में 1.5-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, यह वही इंजन है जो इस समय सियाज और अर्टिगा को पावर देता है। यह इंजन 104PS का पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है।
