गिरती बिक्री के बावजूद भी जिन कार कंपनियों की गाड़ियां काफी समय से टॉप 10 में हैं, इस बार जून महीने में भी उनकी जगह बरकरार है। हांलाकि कुछ नंबर ऊपर नीचे जरूर हुए हैं। वही Hyundai Venue ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है।
पिछले जून महीने की तुलना में विटारा ब्रेजा की बिक्री में 17.19 फीसदी की गिरावट जरूर हुई है लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में ब्रेजा सबसे आगे है। जून महीने में विटारा ब्रेजा की कुल 8871 यूनिट्स की बिक्री हुई।

जून महीने में ही कंपनी ने इसकी 10,713 यूनिट्स बेची थी। Hyundai की कॉम्पैक्ट SUV Venue ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में अपनी जगह बना ली है। जून महीने में Venue की 8763 यूनिट्स बिकीं।
जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में Hyundai की क्रेटा में बाजी मारी है। जून में क्रेटा की 8334 यूनिट्स बिकी जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 11,111 गाड़ियों का रहा था। पिछले की ब्रेजा और क्रेटा की बिक्री में गिरावट जरूर आई है लेकिन बावजूद इसके इन गाड़ियों ने आपनी पोजीशन को बरकरार रखा है।
