कन्नड़ की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म कुरुक्षेत्र में हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सोनू सूद भी नजर आएंगे। दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में सुपर विलेन का खिताब पा चुके सोनू सूद इस फिल्म में अर्जुन का किरदार कर रहे हैं। सोनू सूद ने अपने अब तक के करियर में साउथ की तमाम सुपरहिट फिल्में की हैं।

आम तौर पर इन फिल्मों में सोनू सूद विलेन का किरदार करते हैं। कन्नड़ के मशहूर कवि रन्ना की एक लंबी कविता पर आधारित ये फिल्म पांच भारतीय भाषाओं में डब की जाएगी और इसका बजट अब तक बनी सारी कन्नड़ फिल्मों से कहीं ज्यादा बताया जा रहा है।

कुरुक्षेत्र में लीड रोल वहां के सुपरस्टार दर्शन कर रहे हैं और दिवगंत अभिनेता अंबरीष के चाहने वालों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वह भी इस फिल्म में एक अलग रूप में दिखने वाले हैं। फिल्म के युद्ध दृश्य थ्री डी की नवीनतम तकनीकों से फिल्माए गए हैं।