एक बड़ी खबर आ रही है प्रयागराज से जहा दलित युवक से चार जुलाई को मंदिर में विवाह करने वाली बरेली से भाजपा विधायक की बेटी ने अपनी जा’न का खत’रा बताया है। विधायक की बेटी साक्षी और उसके पति अजितेश ने वीडियो वा’यरल कर अपनी सुरक्षा की गुहा’र लगाई है। उधर विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कहा कि ध’मकी देने का माम’ला ग’लत है। मेरी बेटी बालिग है और उसको अपने विवाह का निर्णय लेने का अधिकार है।

बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने अनुसूचित जाति के युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिंदू रीति रिवाज से शादी करना अब उसके जा’न पर बन आई है।

Another video of the couple requesting help. pic.twitter.com/S9Uc63Zqc4
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) July 10, 2019
उसने अपने पिता, भाई और उनके मित्र से अपनी और पति के जा’न को ख’तरा बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में या’चिका दाखि’ल की है। इसके साथ ही दो वीडियो वा’यरल कर बरेली के एसपी से भी सुरक्षा मांगी है। कल शाम जारी वीडियो में साक्षी ने साफ कहा कि पापा मुझे ‘शां’ति से जीने दो।

साक्षी ने वायरल वीडियो के माध्यम से अपने पिता से कहा है कि उसे चैन से रहने दिया जाए और वह चैन से राजनीति करें। साक्षी ने यह भी ध’मकी दी है कि यदि उसकी और पति की हत्”‘या की गई तो वह उन्हें भी फं’सा देगी.

Input: Jagran