
BAGAHA/MUZAFFARPUR : बगहा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 24 घंटों के अंदर दो हा’र्डकोर नक्स’ली को गिर’फ्तार करने में सफलता मिली है. हार्डकोर नक्सली स्वामीनाथ उरांव की गिर’फ्तारी के अगले ही दिन उत्तरांचल में धीमी पड़ी नक्स’ल गतिविधियों को गति प्रदान करने वाले हा’र्डकोर न’क्सली दूधनाथ साह को गिर’फ्तार कर लिया गया है.

गिर’फ्तार दोनों हार्डकोर न’क्सली मुजफ्फरपुर के सरैया में वर्ष 2017 में घटित न’क्सली हम’ला कांड संख्या 285/17 के मुख्य आ’रोपी है. गिर’फ्तार दोनों नक्सलियों को एसटीएफ की टीम मुजफ्फरपुर ले गई है, जहाँ उनसे गहन पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. एसटीएफ़ द्वारा गिर’फ्तार उत्तर बिहार में सक्रिय भाकपा माओवादी के हा’र्डकोर सदस्य दूधनाथ साह उत्तर बिहार में काफी सक्रिय था तथा कई न’क्सली वा’रदातों का मुख्य आ’रोपी रहा है.

बगहा पुलिस जिला के चिउटाहा थाना क्षेत्र के ढोलभजवा निवासी कु’ख्यात दूधनाथ न’क्सली राजन दा द’स्ते का सक्रिय सदस्य है. संगठन में इसका काम नए लोगों को संगठन से जोड़ना और संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु ले’वी वसूली करना है.
बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने इसे बगहा जिले के जंगल से लोकेशन ट्रेस करने के बाद गिर’फ्तार किया है.

महज 24 घंटे के अंदर एसटीएफ को यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है. बीते बुधवार को एसटीएफ की टीम ने बगहा से ही कुख्यात न’क्सली स्वामीनाथन उरांव को दबोचा था. कु’ख्यात स्वामीनाथन मुजफ्फरपुर में ब’म वि’स्फोट कां’ड समेत अन्य जिलों में न’क्सली घट’ना को अंजाम देने का आ’रोपी है. पुलिस को इसकी लंबे समय से तला’श थी.

वहीं कुछ घंटों पूर्व एसटीएफ और बगहा पुलिस टीम के ह’त्थे चढ़ा गोवर्धना थाना क्षेत्र के चिउटाना थानान्तर्गत नौकाटोला वृंदावन निवासी युगल उरांव के पुत्र स्वामीनाथ उरांव न’क्सली गतिविधि को मजबूती प्रदान करने में जुटा था. वह वन विभाग के चिउटाहां वन क्षेत्र में वृंदावन चेकपोस्ट नाका पर वनरक्षी के पद पर पदस्थापित था. स्वामीनाथ दिनभर वन विभाग के नाका पर कार्य करता था और रात होते ही जंगल के इलाकों में न’क्सल गतिविधियों को मजबूती देने के लिए सक्रिय रहता था.

गिर’फ्तार दोनों हार्डकोर नक्सलियों से पूछताछ में पुलिस टीम को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. गिरफ्तार नक्स’लियों ने इलाके में न’क्सल गति’विधियों से जुड़े अन्य पुरुष-महिलाओं के बारे में भी कई जानकारी दी है. इस आधार पर एसटीएफ भारत- नेपाल सीमा के तराई क्षेत्र में स्थित गांवों में छा’पेमारी कर रही है.

विदित हो कि 24 दिसंबर 2016 को बेतिया जिले के बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत गोबरधना थाना क्षेत्र के वृंदागांव में रामनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में लौकरिया, सेमरा, रामनगर और गोबरधना पुलिस के संयुक्त का’र्रवाई में छा’पेमारी के दौरान स्वामीनाथ उरांव को गिर’फ्तार किया गया था. तलाशी के दौरान मौके से नक्स’लियों सम्बन्धित कई सामग्रियां और लेवी से संबंधित परचे भी पुलिस ने बरामद किये थे.
