पूजा पाठ करने वाले और भक्ति भाव में लीन लोग शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को पूजते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार शुक्रवार को लक्ष्मी का पूजन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वर्षा होती है. हिंदू धर्म में शुक्रवार को मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी पूजन से धन की प्राप्ति होती है.

इसलिए वे लोग जो आर्थिक तं’गी का सामना कर रहे होते हैं शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करते हैं. इस दिन व्रत रखने का भी प्रा’वधान है. हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता या देवी को समर्पित है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी, मां संतोषी की पूजा की जाती है. शास्त्रों में लक्ष्मी को चं’चला कहा गया है.

चं’चला का मतलब है ऐसी देवी जिनका किसी एक स्थान पर अधिक समय तक रहना तय नहीं. वे चं’चल हैं इसलिए एक स्थान पर ज्यादा नहीं रू’कतीं. तभी तो कहते हैं न धन का क्या है आज आपको पास अपार है कल हो सकता है कि बिलकुल न हो…
