सावन का महीना शुरू होने वाला है. इसके साथ ही बाबा गरीबनाथ धाम की महत्ता भी बढ़ गई है. है. सावन के महीने में बाबा गरीबनाथ की पूजा-अर्चना के लिए दू’द-दू’र से श्रद्धालु आते हैं. इस पावन महीने के हर सोमवार को सोनपुर के पहलेजा घा’ट से गंगा जल लाकर कांवड़िए बाबा की पूजा अर्चना करते हैं.

झारखंड के बिहार से अलग होने के बाद बाबा गरीबनाथ मंदिर में देवघर के बाद सबसे अ’धिक श्रद्धालु आते हैं. मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम वर्षों से श्रद्धालुओं के आस्था और श्रद्धा का केन्द्र रहा है. मनोकामना लिंग के रूप में भक्तों के बीच ख्याति पाए बाबा की महिमा की प्रसिद्धि हर साल बढ़ती ही जा रही है.

सावन के महीने में विशेषकर सोमवार को सोनपुर के पहलेजा घाट से 70 किलोमीटर की दू’री तय कर कांवड़ियों का जत्था लाखों की संख्या में पवित्र गंगा जल से बाबा का जलाभिषेक करते हैं.

