सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को संसद में बताया कि पिछले 5 महीने में 25 केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकार की वेबसाइट्स को है’कर्स ने निशाना बनाया है।

प्रसाद ने इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की ओर दी गई जानकारी के आधार पर संसद को बताया कि 2016, 2017, 2018 और 2019 (मई तक) में केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और राज्य सरकारों की क्रमश: 199, 172, 110 और 25 वेबसाइट्स हैक हुईं।

प्रसाद ने कहा, ‘साइबर स्पेस एक वर्चुअल और बॉर्डरलेस दुनिया है। ऐसे में दुनिया के किसी भी कोने में बैठा हैकर किसी भी साइट पर कभी ही अटैक कर सकता है। सरकार साइबर अटैक को रोकने के लिए कई कड़े कदम उठा रही है।’