रिलीज के तीसरे हफ्ते में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

इसी के साथ कबीर सिंह इस साल अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने यह पड़ाव रिलीज के 22वें दिन ही पा लेने का भी रिकॉर्ड बनाया है।

फिल्म कबीर सिंह इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में कमाई के मामले में एक नंबर फिल्म बन गई है। फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद एक सर्जन की भूमिका में नजर आएंगे जो दिल टूटने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाने लगता है।