TVS मोटर ने इथेनॉल से चलने बाइक अपाचे RTR 200 लॉन्च की

TVS मोटर ने अपनी पहली इथेनॉल से चलने मोटरसाइकिल RTR अपाचे 200 Fi E100 को भारत में लांच कर दिया है। इस मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणू श्रीनिवासन, देश के रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे और माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्री नितिन गडकरी, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी मौजूद रहे।

कंपनी ने नई Apache RTR 200 Fi E100 को ग्रीन कलर के साथ नए ग्राफिक्स में में पेश किया है। इसके अलावा बाइक में इथेनॉल का LOGO भी लगाया है। यह ट्विन स्प्रे ट्विन पोर्ट ईएफआई तकनीक से लैस है। जिसकी वजह से बाइक बेहतर परफॉरमेंस देती है।

add 2

बाइक को 21 पीएस@8500 आरपीएम पर देती है जबकि 18.1 न्यूटन मीटर का टार्क 7000 आरपीएम पर मिलता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 129 kmph ऑटो एक्सपो 2018 में टीवीएस मोटर ने पहली बार Apache RTR 200 Fi E100 को शोकेस किया गया था

इथेनॉल एक तरह का अल्कोहल है जिसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इथेनॉल का उत्पादन यूं तो मुख्य रूप से गन्ने की फसल से होता है लेकिन शर्करा वाली कई अन्य फसलों से भी इसे तैयार किया जा सकता है। इससे खेती और पर्यावरण दोनों को फायदा होता है।

add

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading