
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर शनिवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के जोनल आईजी ने बैठक कर कहा की श्रावणी मेले के दौरान कांवरिया मार्ग के चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त मात्रा में महिला व पुलिस बलों की तैनाती होगी. उन्होंने कहा की श्रावणी मेले के दौरान पुलिस बल की क’मी नहीं होने दी जाएगी. ज़रूरत पड़ी तो सु’रक्षा व्यवस्था को लेकर प्रक्षेत्र के अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगायी जाएगी. मेला के दौरान ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था, जगह-जगह रूट चार्ट लगाने, असा’माजिक त’त्व और अप’राधियों पर पैनी न’जर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के दि’शा निर्देश दिए.

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जोनल आईजी गणेश कुमार द्वारा आयोजित बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक रविंद्र कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर मुकुल कुमार रंजन, पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी गौरव पांडेय, सरैया एसडीपीओ डॉ. शंकर झा समेत पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

जोनल आईजी ने कहा की रामदयालु नगर व फकुली में विशेष पुलिस बल तैनाती की जाएगी, जो कांवरियों को पंक्तिबद्ध कर व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ने में म’दद करेंगे. विभिन्न जगहों पर लगने वाले कांवरिया सेवा शिविरों की जां’च कर सुनिश्चित कर लें की यातायात प्रभा’वित न हो. गरीबनाथ मंदिर से लेकर कांवरिया पथ पर चिह्नित स्थानों तक मज’बूत बैरिकेडिंग की जां’च कर लें की श्रावणी मेले के दौरान बैरिकेडिंग टू’टने, कांवरियों के ग’लत ढंग से प्रवेश करने, मार्ग में बद’लाव व आवासन स्थल पर कोई सम’स्या उत्पन्न न हो. जोनल आईजी ने कहा की मुख्यालय स्तर से सावन माह में श्रावणी मेले के दौरान सु’रक्षा के लिए 250 होमगार्ड जवान के अलावे 35 पुलिस निरीक्षक समेत 40 पुलिस पदाधिकारियों व 340 ला’ठी पार्टी के साथ ही महिला बटा’लियन की तै’नाती की जाएगी.

कांवरिया मार्ग में चि’न्हित स्थलों पर बीएमपी व होमगार्ड के अतिरिक्त जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. सु’रक्षा के दृष्टिकोण से जोनल आईजी के रक्षित पुलिस फ़ोर्स के 150 जवानों की भी तै’नाती की जाएगी. जोनल आईजी ने एसएसपी मनोज कुमार से गत वर्ष के श्रावणी मेले के दौरान प्रतिनियुक्त किये गए अनुभवी पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने के नि’र्देश के साथ ही अन्य जिलों से आ रहे बलों के रहने की समुचित व्य’वस्था करने के भी निदेश दिए.

दं’गा नि’यंत्रण बल को हर स्थिति से नि’पटने हेतु तै’यार रहने को कहा गया है. जोनल आईजी ने स्थल चि’न्हित करते हुए अग्निश’मन और पर्याप्त मात्रा में एम्बु’लेंस सेवा की व्य’वस्था किये जाने की भी बात कही. अफ’वाह फ़ै’लाने वालों पर नज़र रखते हुए कड़ी का’र्रवाई करने के आ’देश दिए. उन्होंने एसएसपी से क्यूआरटी टीम की जि’म्मेवारी तय करते हुए उन्हें मु’स्तैद रहने को नि’देशित किया.



