बड़ी है अ’जीबोगरीब खबर आ रही है बिहार के कटिहार जिले से जहा एक स्कूल टीचर का बच्चों से पैर द’बवाने का वीडियो वा’यरल हुआ है. इस वीडियो को देखने से ये साफ पता चल सकता है कि टीचर का व्यवहार बच्चों के प्रति कैसा होगा. कटिहार के बलरामपुर प्रखंड के शरीफनगर पंचायत के पं’डौल उ’त्क्रमित मध्य विद्यालय में तै’नात शिक्षक हाली साहब पर जहां विद्यालय के बच्चों से अपने पैर द’बवाने का आ’रोप है वहीं उनसे शौ’चालय साफ करवाने का भी आ’रोप है.

शनिवार को इस बात की सू’चना जैसे अभिभावकों लगी वे स्कूल पहुंच गए और हं’गामा करने लगे. टीचर पर ये भी आ’रोप है कि बच्चों को पढ़ाने के बजाय वे कुर्सी पर नींद लेते हैं. वा’यरल वीडियो में यह बात भी साफ दिख रही है कि वे आराम से कुर्सी पर नींद में लेटे हुए हैं और एक छोटा बच्चा उनके पैर द’बा रहा है. इस बात की सूचना जब बच्चों के अभिभावकों को मिली तो तुरंत स्कूल पहुचे और हं’गामा शुरू कर दिया.


Input: News 18