राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी या एनटीए ने देश में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए अधिकृत सरकारी एजेंसी, द्वारा ओपनमैट और बीएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ये परीक्षाएं करा रही है। इसलिए एडमिट कार्ड भी एनटीए द्वारा ही एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए हैं।

इग्नू ओपनमैट XLVI 2019 प्रवेश परीक्षा MBA कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है। यह प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी।
इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी ओपनमैट के साथ 27 जुलाई 2019 को ही किया जाएगा। यह परीक्षा दो घंटे की होगी।
