
MUZAFFARPUR : ख़ुफ़िया विभाग की सूचना पर शुक्रवार की देर रात मीनापुर से गिरफ्तार सीपीआइ की सश’स्त्र महिला द’स्ता की वां’छित महिला न’क्सली को पुलिस अभि’रक्षा में न्यायलय में प्रस्तुत कर जे’ल भेज दिया. जानकारी के अनुसार महिला न’क्सली रेखा उर्फ़ जानकी को वर्ष 2013 कुढ़नी थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर में घ’टित एक मामले में जेल भेजा गया है. पे’शी के दौरान रेखा ने खुद को नि’र्दोष बताते हुए कहा की वो अभी हाल फ़िलहाल पंजाब से लौटी है और सिलाई कर अपना जीवन यापन करती है.

विदित हो की शुक्रवार देर रात खु’फिया विभाग की सूचना के आधार पर सीपीआइ के सश’स्त्र महिला दस्ता की सदस्य रेखा को मीनापुर सेंटर से गिर’फ्तार किया गया था. जेल में बंद हार्डकाेर नक्स’ली राेहित सहनी की करीबी महिला न’क्सली रेखा उर्फ़ जानकी की गिर’फ्तारी एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसटीएफ, एसएसबी और मीनापुर थाना की संयु’क्त ऑप’रेशन के दौरान सफलता मिली है. मीनापुर में गिर’फ्तार करने के उपरांत पुलिस अभिरक्षा में 6 वर्ष पुराने एक मामले में उसे कुढ़नी थाना पुलिस के हवा’ले कर दिया गया था. जहाँ पू’छताछ के बाद पुलिस सु’रक्षा के बीच न्यायलय में पे’शी कराई गई फिर मे’डिकल कराने के बाद उसे जे’ल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार मा’ओवादी की महिला दस्ता की हार्डकोर न’क्सली सदस्य रेखा और महिला न’क्सली सोनी को बगहा जंगलों में ट्रेनिंग दी गयी थी. करीब दो माह की ट्रेनिंग के बाद उन्हें सश’स्त्र महिला द’स्ता में शामिल किया गया था. 6 दिसंबर 2011 को देवरिया में पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया पति विनय सिंह उर्फ मनन सिंह की ह’त्या समेत 28 नवंबर 2012 में साहेबगंज के चक्की सोहागपुर में सरस्वती देवी पर जा’नलेवा ह’मले में भी दोनों शामिल थीं. साथ ही बीते छह साल पूर्व हाजीपुर-मुज़फ़्फ़रपुर रेल लाइन के कुढ़नी स्टेशन के रेलवे पटरी उ’ड़ाने में भी आ’रोपित थी. पुलिस सू’त्रों के हवाले से बताया गया कि पकड़ी गई महिला न’क्सली रेखा का न’क्सली भारती से लगातार संपर्क में है।
MUZAFFARPUR : मीनापुर में सीपीआइ के सश‘स्त्र महिला द‘स्ता की सदस्य रेखा गिर‘फ्तार, पूछताछ जारी





