
MUZAFFARPUR : स्वच्छता और विनम्रता श्रावणी मेले की मूल सं’वेदना रहनी चाहिए. उक्त बातें श्याम रजक, उद्योग मंत्री बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री, मुजफ्फरपुर ने श्रावणी मेले को लेकर की जा रही तैयारियों के मद्देनजर कही. उन्होंने कहा की माकुल प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ- साथ कांवरियों के साथ विन्रम व्यवहार और शालीनता अनिवार्य है. बैठक ने नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा भी उपस्थित थे.

अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी कुंदन कुमार ने श्रावणी मेले को लेकर अब तक कि गई तैयारियों के बारे में उद्योग मंत्री को विस्तार से अवगत कराया. प्रभारी मंत्री ने श्रावणी मेले को लेकर साफ-सफाई, विद्युत की उपलब्धता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता इत्यादि से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ के साथ-साथ सभी ठहराव स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाओं का इंतजमात करना सुनिश्चित करें.

उन्होंने सु’रक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को निर्देश दिया ताकि कांवरियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. उन्होंने निर्देश दिया कि मेले के दौरान व्यवस्था चाक-चौबंद हो. इसका विशेष ध्यान दिया जाय. शहर में वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रौशनी का माकुल इंतजाम किया जाये. प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि अ’स्पताल और हेल्थ सेन्टर में डॉ’क्टर की उपस्थिति बनी रहे तथा एम्बुलेंस एवं पर्याप्त संख्या में स्ट्रे’चर प्रत्येक स्थल पर तैनात रहें. उन्होंने स्पष्ठ कहा कि सभी थाना और ओपी संवे’दनशील रहें. पार्किंग और यातायात की कोई स’मस्या न हो.

नगर निगम को विशेष तौर पर हिदायत दी गई कि सम्पूर्ण शहर में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करें. सभी स्वास्थ्य केंद्र अप टु डेट रहे तथा पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हों. बैरिकेडिंग मजबूत रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाय. नगर निगम को निर्देश दिया कि 17 जुलाई से पहले कावंरिया रुट के सभी खराब स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कर ली जाए. निर्देश दिया कि मार्ग में कहीं भी कूड़ा-कचरा नजर न आये. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.


