
MUZAFFARPUR: रविवार देर शाम तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने कांवरिया मार्ग के रूट में सभी प्वाइंट का निरीक्षण किया और कई जरुरी दिशा निर्देश जारी किया. जोनल आईजी देर शाम जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ अघोरिया बाजार, रामदयालु समेत सभी कांवरिया मार्ग की निरीक्षणोपरांत गरीबस्थान मंदिर पहुँच कर प्रधान पुजारी से कई बिंदुओं पर जानकारी ली.

इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक रविन्द्र कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर मुकुल कुमार रंजन, नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मो. शुजाउद्दीन समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

अाईजी ने समीक्षा के बाद कहा कि शहर के प्रवेश पॉइंट रामदयालु रेलवे गुमटी के पास पुलिस चेक पोस्ट बनवाने काे कही. उन्होंने बताया कि वहां चेक पोस्ट पर एेसे पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाए, जाे इलाके से अच्छी तरह परिचित हाें. जोनल आईजी ने दो स्थानों यथा आमगोला स्थित ओरियंट क्लब और जिला स्कूल में कांवरियों की सुविधा हेतु होल्डिंग प्वाइंट बनाने की बात कही. उन्होंने आवश्यकता अनुसार ड्राॅप गेट का निर्माण कराने हेतु दिशा निर्देश दिया.

कांवरिया मार्ग रुट में गरीब स्थान मंदिर से पहले स्थल चिन्हित कर अस्थायी बैरि’यर पोस्ट बनाने के भी निर्देश दिये गये हैं जिससे भीड़ बढ़ने पर इन बैरि’यर पर कांवरियों काे राे’का जा सके अाैर आगे भी’ड़ कम हाेने के उपरांत रोके गये कांवरियों काे आगे बढ़ाया जाए. इससे किसी एक स्थान पर अत्यधिक भी’ड़ जमा नहीं हाे सकेगी और भग’दड़ जैसी स्थिति नहीं बनेगी.

उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान किसी भी परि’स्थितियों में कांवरियों को सु’रक्षित और सुगम रुप से जलाभिषेक हेतु जिला पुलिस संकल्पित है. कांवरिया मार्ग के साथ ही गरीब स्थान मंदिर के निकट पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियाें की तैनाती का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है.

जोनल आईजी ने बताया कि प्रशासन हर स्तर पर सजग है और श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया मार्ग में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही दं’गा नियं’त्रक दल काे भी लगाया जाएगा. कांवरिया मार्ग और शिविरों में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था रहेगी. अ’ग्निशा’मक दल के वाहन और एंबु’लेंस की भी व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गये हैं.

आपको बता दें कि श्रावणी मेला के दाैरान इस बार शनिवार, रविवार व साेमवार काे हरिसभा चाैक से छाेटी कल्याणी चाैक मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा. दूसरी तरफ कांवरिये हरिसभा चाैक से देवी मंदिर की अाेर मुड़ जाएंगे अाैर पानी टंकी चाैक हाेते हुए जिला स्कूल में पहुंचेंगे.

वहां स्कूल के मैदान में बनी घुमावदार बैरिकेडिंग में कई चक्कर लगाने के बाद हाथी चाैक से छाेटी कल्याणी हाेते हुए प्रभात सिनेमा चाैक, साहू पाेखर राेड व माखन साह चाैक के रास्ते गरीबनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करेंगे.


