दिनांक 16 जुलाई यानि कल लगने वाले चंद्रग्रहण के चलते बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए शाम चार बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे, जो 17 जुलाई को सुबह खुलेंगे। रात 1.31 बजे से 17 जुलाई सुबह 4.31 बजे तक चंद्रग्रहण है।

धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि बदरीनाथ की सभी पूजाएं सूतक लगने से पहले पूरी कर ली जाएगी। 17 जुलाई को सुुबह छह बजे बदरीनाथ मंदिर की साफ सफाई के बाद भगवान की अभिषेक पूजा की जाएगी।

यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव कृतेश्वर उनियाल ने बताया कि चंद्रग्रहण के चलते 16 जुलाई को शाम 4.37 बजे यमुनोत्री मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे, जो अगले दिन सुबह पांच बजे पुन: खोले जाएंगे।
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि 16 जुलाई को चंद्रग्रहण लग रहा है। इस दिन रोज की भांति सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खुलेंगे। शाम 4.10 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

अगले दिन 17 जुलाई को सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। वहीं, 16 जुलाई को ग्रहण के चलते केदारनाथ धाम के कपाट शाम चार बजे बंद कर दिए जाएंगे।
