हमेशा टिक टॉक से जुड़ी तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आप शायद ही अपने ऑफिस में टिक टॉक इस्तेमाल करेंगे।
तेलंगाना की खम्मम नगर निगम (KMC) ने अपने 11 कर्मचारियों को टिक टॉक वीडियो बनाने और ऑफिस के दौरान सोशल मीडिया एप इस्तेमाल करने के आरोप में पद से हटा दिया है और सैलरी भी कम कर दी है।

केएमसी के एक वरिष्ट अधिकारी के मुताबिक केएमसी कमिश्नर जे श्रीनिवास राव ने निगम कार्यालय में अपने मौजूदा पदों से 11 आउटसोर्स कर्मचारियों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया और उनके वेतन भी कम किए हैं।
दो’षी कर्मचारियों में पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं। वहीं अधिकारियों को कहना है कि जिन वीडियो को लेकर 11 कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है वे वीडियोज पुराने हैं और उन्हें हाल-फिलहाल में रिकॉर्ड नहीं किया गया है।