अमेरिकी सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने बुधवार को पत्र भेजकर एफबीआई और फेडरल ट्रेड कमीशन से फेस एप की जांच करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में फेस एप को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है और कहा है कि इस एप को रूस ने तैयार किया है।

वैसे तो फेस एप में कई सारे फिल्टर्स हैं लेकिन बुढ़ापे वाले फिल्टर के कारण ही यह एप वायरल हो रहा है। हालत यह हो गई है कि फेसबुक की पूरी टाइमलाइन लोगों की बुढ़ापे वाली फोटो से भर गई है, लेकिन इसी बीच यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर ब’वाल हुआ है।

कई यूजर्स ने शि’कायत की है कि फोटो गैलरी का एक्सेस नहीं देने के बाद भी यह एप एक्सेस ले रहा है और डाटा को अपने सर्वर पर स्टोर कर रहा है।